बीकानेर : घर के पास ही सड़क पर खड़ी थी कार, देर रात 4 युवक आए और आग लगा हुए फरार, मालिक बोला किसी से दुश्मनी नहीं

By: Ankur Thu, 02 Sept 2021 1:04:28

बीकानेर : घर के पास ही सड़क पर खड़ी थी कार, देर रात 4 युवक आए और आग लगा हुए फरार, मालिक बोला किसी से दुश्मनी नहीं

बीकानेर में एक हैरान करने वाल मामला सामने आया जहां देर रात चार लोग कार में सवार होकर आए और घर के बाहर खड़ी कार में आग लगा दी। घटना नवली गेट के पास की हैं। कार के मालिक ने बोला की किसी से मेरी कोई दुश्मनी नहीं हैं। मामला अब नोखा थाने में दर्ज हो गया है। घटना की जानकारी मिलने पर नोखा पुलिस मौके पर पहुंची। सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने अपने कब्जे में लिए हैं। आसपास की गलियों में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं, ताकि पता चल सके कि कार में सवार लोग किस तरफ से आए थे।

नोखा के नवली गेट के समीप रहने वाले अक्षय पुत्र कन्हैया लाल लूणिया हमेशा अपनी कार घर के पास ही सड़क पर खड़ी करते हैं। बुधवार रात भी उन्होंने वहीं कार खड़ी की। फिर घर में चले गए। रात में 4 लोग एक कार में सवार होकर आए। अक्षय की कार से करीब पचास मीटर दूर अपनी कार खड़ी की। फिर आग लगा दी। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। आग कैसे लगाई ये तो सीसीटीवी में साफ नजर नहीं आ रहा है लेकिन इनके खड़े होते ही आग का गोला उठता नजर आ रहा है।

आग लगने के साथ आसपास के लोगों की नींद खुल गई। बाहर आए तो वहां कोई नहीं था और कार जल रही थी। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को गुरुवार सुबह खंगाला गया। तब पता चला कि ये हरकत कुछ युवकों की है। दैनिक भास्कर ने अक्षय से पूछा कि किसी से दुश्मनी थी क्या? इस पर उन्होंने कहा कि मेरा किसी से कोई झगड़ा नहीं है। इसके बाद भी न जाने क्यों कार जला दी गई।

ये भी पढ़े :

# सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से टूटा फैन्स का दिल, सोशल मीडिया पर पसरा मातम

# मॉडलिंग से हुई थी सिद्धार्थ शुक्ला के करियर की शुरुआत, टीवी शो बालिका वधु से मिली शोहरत

# T20 विश्व कप : इंजमाम ने चुनी पसंदीदा पाकिस्तानी टीम, इस दिन फाइनल होंगे भारत के 15 सदस्य!

# Bigg Boss 13 विनर सिद्धार्थ शुक्ला को आया हार्ट अटैक, 40 की उम्र में निधन

# चौथा टेस्ट : भारतीय कोच रवि शास्त्री ने कही यह बात, अश्विन को लेकर ऐसा बोले गेंदबाजी कोच भरत अरुण

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com